संत कबीर नगर , नवंबर 20 -- उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में गुरुवार को थाना धनघटा पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में वाँछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने बताया कि जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु गठित टीम ने आज नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी बलवीर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

गिरफ्तार अभियुक्त ग्राम चपरापूर्वी थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर का निवासी है। इस संदर्भ में वादी ने थाना धनघटा में अभियुक्त के विरुद्ध नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित