सतना , जनवरी 4 -- मध्यप्रदेश के सतना जिले में 01 जनवरी से लापता नाबालिग किशोरी के मामले में पुलिस ने अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र की एक नाबालिग किशोरी अचानक लापता हो गई थी। 2 जनवरी को पीड़िता के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद किशोरी घर लौट आई।

पीड़िता ने परिजनों को बताया कि आरोपी दिनेश आदिवासी उसे अगवा कर अपने साथ ले गया था और उसके साथ गलत कृत्य करने के बाद छोड़ दिया। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित