पन्ना , जनवरी 02 -- मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के थाना देवेन्द्रनगर क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बालिका को सुरक्षित बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराध क्रमांक 561/2025, धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) के तहत दर्ज अपहरण प्रकरण में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो माह से अपहृत बालिका को सुरक्षित दस्तयाब किया।

पीड़िता के कथन और विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर मामले में दुष्कर्म से संबंधित धाराओं को जोड़ा गया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित