जयपुर , अक्टूबर 13 -- केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मोदी सरकार नेभारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नाफेड) और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों की शत प्रतिशत तूर, मसूर और उड़द की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदने का निर्णय लिया है।

श्री शाह सोमवार को यहां तीन नये कानूनों पर लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं उसके बाद आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जो किसान नाफेड और एनसीसीएफ पर रजिस्ट्रेशन करते हैं, उनके द्वारा उत्पादित शत-प्रतिशत तूर, मसूर और उड़द की फसल एमएसपी पर खरीदी जाएगी।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में उड़द की खेती होती है, तूर की खेती भी हो सकती है और राज्य के किसानों को नाफेड और एनसीसीएफ से रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए, जिसके बाद उनका शत प्रतिशत दलहन भारत सरकार एमएसपी पर खरीद लेगी। उन्होंने कहा कि देश को दलहन और तिलहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की ज़िम्मेदारी हमारे अन्नदाताओं की है और इसके लिए किसानों को इनका उत्पादन बढ़ाना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित