मुंबई, सितंबर 27 -- नेचुरल स्टार नानी की आने वाली फिल्म 'द पैराडाइज' में हुई मोहनबाबू की एंट्री हो गयी है।

नानी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'द पैराडाइज' को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। इस फिल्म को बड़े स्तर पर बनाया जा रहा है। फिल्म की कास्ट में मोहन बाबू की एंट्री हुई है। साथ ही उनके किरदार का भी खुलासा हुआ है।

मेकर्स ने सोशल मीडिया पर मोहनबाबू के किरदार की पहली झलक साझा की है। साथ ही उनके किरदार के नाम का भी खुलासा किया है। मेकर्स की ओर से जो पोस्टर सामने आया है, उसमें मोहनबाबू एक बड़ी सी कुर्सी पर बैठे हैं। सामने रखी तलवार पर वो हाथ टिकाए हुए हैं और उनके हाथ खून से भी रंगे हैं। आंखों पर ब्लैक चश्मा और हाथ में घड़ी पहने ग्रे बालों में मोहनबाबू काफी खतरनाक नजर आ रहे हैं।

इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने उनके किरदार के नाम का भी खुलासा कर दिया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, 'नाम है 'शिकंजा मालिक'। मोहनबाबू के पोस्टर को शेयर करते हुए नानी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'महान नायक होते हैं और महान खलनायक भी। वो यह भी हैं, वह भी हैं और बहुत कुछ हैं। वह आपको एक बार फिर याद दिलाने के लिए यहां है कि वह क्यों महान हैं।' इसके साथ नानी मोहनबाबू को अपनी पोस्ट में मेंशन भी किया है।

फिल्म 'द पैराडाइज' को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और अंग्रेजी के साथ-साथ स्पैनिश भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म अगले साल 26 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित