श्रीनगर , जनवरी 01 -- नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरूवार को कहा कि देश में कुछ लोग हिटलर की विचारधारा का पालन कर रहे हैं लेकिन एक समय आयेगा जब भारत में चरमपंथ समाप्त हो जायेगा। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने नये साल के अवसर पर देश में अमन-चैन और खुशहाली की भी प्रार्थना की।
श्री अब्दुल्ला ने यह टिप्पणी उस मामले मेंं की जब देश के अलग-अलग हिस्सों में कश्मीरी शॉल बेचने वालों पर हुए हमलों के बारे में उनसे सवाल पूछे गये थे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हिटलर के रास्ते पर चल रहे हैं और और वे चाहते हैं कि यहां हिटलर का निजाम स्थापित हो।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने नाजीवाद के पतन का वर्णन करते हुए कहा, "हिटलर ने खुद को गोली मार ली और वह खत्म हो गया। जैसे नाजीवाद खत्म हुआ, वैसे ही एक समय आएगा जब हमारे देश में भी चरमपंथ समाप्त हो जायेगा।"श्री अब्दुल्ला ने श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बंगलादेश दौरे का स्वागत किया, जहां उन्होंने खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया और पड़ोसी देश को भारत का पुराना और भरोसेमंद दोस्त बताया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित