भरतपुर , अक्टूबर 01 -- राजस्थान में करौली क्षेत्र में हुई तेज बारिश के बाद संभाग के सबसे बड़े पांचना बांध का जलस्तर उच्चतम स्तर पर पहुंचने पर एक बार फिर से जल निकासी शुरू की गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बांध का एक द्वार खोलकर गम्भीर नदी के रास्ते भरतपुर के लिए छोड़े जा रहे 650 क्यूसेक पानी की निकासी की जानकारी मिलते ही भरतपुर के बयाना में गम्भीर नदी के निचले क्षेत्रोें के गांवों में हड़कंप मच गया है।
करौली प्रशासन और सिंचाई विभाग ने निचले क्षेत्रों के गांवों के लिये चेतावनी जारी करते हुए ग्रामीणों से जल बहाव क्षेत्र में सतर्क रहने एवं मवेशियों को इससे दूर रखने को कहा गया है।
सिंचाई विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पांचना बांध में पानी की आवक के कारण जल स्तर 258.50 मीटर तक पहुंचने के बाद जलनिकासी शुरू की गयी।
उल्लेखनीय है कि इस सीजन में बांध से गम्भीर नदी के रास्ते भरतपुर के लिए अब तक छोड़े गये पानी से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के साथ बयाना एवं भरतपुर के छोटे बड़े बांध, नदी, नाले, पोखर, कुंआ एवं तालाब लबालब भर चुके हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित