नागौर , जनवरी 25 -- राजस्थान में नागौर जिले के थांवला थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक फार्म हाउस से करीब 10 हजार किलोग्राम अवैध विस्फोटक सामग्री अमोनियम नाइट्रेट जब्त कर इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र के हरसौर गांव में पुलिस की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम और नागौर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद की है जो प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी विस्फोटक सामग्री बरामदगी की कार्रवाई हैं।
इस मामले में आरोपी सुलेमान खान को गिरफ्तार किया गया है जिसने यह भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री अपने फार्म हाउस में बने एक मकान में छिपाकर रखी थी। आरोपी इस अवैध विस्फोटक सामग्री का उपयोग अवैध खनन कार्य में करने वालों को बेचता था।
मौके पर अमोनियम नाइट्रेट के करीब 190 कट्टों में लगभग 9550 किलोग्राम डेटोनेटर आदि विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी सुलेमान के खिलाफ पहले भी तीन अवैध विस्फोटक सामग्री के प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। मामले में पुलिस जांच एवं पूछताछ कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित