दीमापुर, सितंबर 26 -- नागालैंड के उपमुख्यमंत्री वाई पैटन ने सरकारी कार्यालयों में अपने औचक निरीक्षणों की श्रृंखला को जारी रखते हुए शुक्रवार को वोखा में बागवानी विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जिला योजना एवं मशीनरी विभाग और भूमि संसाधन विभाग का दौरा किया और 12 कर्मचारियों को अनुपस्थित पाया।
श्री पैटन ने औचक निरीक्षण के दौरान, बागवानी विभाग के 11 कर्मचारियों में से एक अनुपस्थित पाया गया, पीएचईडी में कुल 32 कर्मचारियों में से एक, योजना एवं मशीनरी कार्यालय में 14 में से पाँच और भूमि संसाधन कार्यालय में कुल 17 कर्मचारियों में से पाँच को अनुपस्थित पाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित