चंडीगढ़ , जनवरी 20 -- चंडीगढ़ क्षेत्रीय कांग्रेस समिति ने केंद्रशासित प्रदेश के प्रशासन और शहरी विकास में नागरिकों की भागीदारी को सशक्त बनाने की दिशा में 'विचार बैंक' नामक एक सहभागी पहल की शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य शहर के निवासियों को विकास और प्रशासन से जुड़े निर्णयों में सीधे और सार्थक रूप से शामिल करना है।

'विचार बैंक' को एक खुले और सुलभ ऑनलाइन मंच के रूप में शुरू किया गया है, जहां नागरिक शहर के रोज़मर्रा के जीवन से जुड़े मुद्दों जैसे अवसंरचना, नागरिक सुविधाएं, पर्यावरण, सार्वजनिक स्थल और स्थानीय प्रशासन से संबंधित अपने विचार, सुझाव और समाधान साझा कर सकते हैं।

इस पहल के माध्यम से जनता की राय को केवल सुनने तक सीमित न रखकर उसे राजनीतिक सहभागिता और निर्णय-निर्माण की प्रक्रिया का हिस्सा बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

इस अवसर पर चंडीगढ़ से सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि यहां के नागरिक जागरूक हैं और अपने शहर के प्रति गहरी प्रतिबद्धता रखते हैं। उन्होंने कहा कि विचार बैंक एक ऐसा संस्थागत माध्यम उपलब्ध कराता है, जिससे नागरिक शहर के भविष्य को लेकर अपनी सोच सीधे सामने रख सकते हैं।

इन विचारों के संकलन और विश्लेषण से शहर से जुड़े प्रमुख और व्यापक मुद्दों की पहचान संभव होगी, जिससे जनप्रतिनिधियों को अधिक जवाबदेही और स्पष्टता के साथ कार्य करने में मदद मिलेगी।

चंडीगढ़ कांग्रेस समिति के अध्यक्ष हरमोहींदर सिंह लक्की ने बताया कि यह पहल एक कार्योन्मुख प्रक्रिया के तहत संचालित होगी। नागरिकों से प्राप्त सुझावों के आधार पर समय-समय पर प्रमुख मुद्दों को चिह्नित किया जाएगा, ताकि शहर से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर प्रभावी ढंग से कार्य किया जा सके।

समिति ने स्पष्ट किया कि यह मंच पूरी तरह समावेशी होगा और छात्रों, पेशेवरों, रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, व्यापारियों, वरिष्ठ नागरिकों और नागरिक समाज संगठनों सहित समाज के सभी वर्गों के लिये खुला रहेगा। प्राप्त सुझावों का उपयोग जनहित से जुड़े मुद्दों पर पैरवी, नीति विमर्श और भविष्य की पहलों के मार्गदर्शन के लिये किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित