श्रीगंगानगर , अक्टूबर 29 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में नागरिक संघर्ष समिति ने बुधवार को रेलवे स्टेशन की विभिन्न समस्याओं को लेकर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल प्रबंधक के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी, यात्री सुविधाओं की अनुपस्थिति और बंद पड़ी ट्रेनों को बहाल करने जैसी मांगों को प्रमुखता से उठाया गया।

नागरिक संघर्ष समिति के रेल संयोजक कॉमरेड लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन बीकानेर मंडल का एक महत्वपूर्ण और आदर्श स्टेशन है। केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत यहां करीब 60 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे स्टेशन का क्षेत्रफल काफी विस्तृत हो गया है। इसके बावजूद राजकीय रेलवे पुलिस बल रेलवे पुलिस बल की संख्या नाममात्र की है, जिसके चलते स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से लचर है। इसके अलावा यहां सुविधाओं का भी अभाव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित