जयपुर , दिसंबर 05 -- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार पर नागरिक उड्डयन क्षेत्र के प्रति अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि देश में हवाई यात्री परेशान हैं और अपने आप को बेबस महसूस कर रहे हैं।
श्री गहलोत ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा, "देश में सिविल एविएशन सेक्टर इस वक्त पैरालिसिस जैसी स्थिति में आ गया है। पूरे देश में हवाई यात्री परेशान हैं और बेबस महसूस कर रहे हैं। उड़ानें रद्द हो रही हैं, तो कहीं बच्चे भूखे और थके हुए हैं, महिलाएं, वृद्ध, बीमार लोग लाचार महसूस कर रहे हैं।"उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी नागरिक उड्डयन क्षेत्र में चल रही गड़बड़ियों के संबंध में लगातार सरकार का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं लेकिन सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। आज सरकार की इस लापरवाही का खामियाजा पूरा देश भुगत रहा है।
श्री गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार को अपने तमाम संसाधन लगा कर स्थिति को सामान्य करने की और अविलंब इस पर ध्यान देना चाहिए एवं स्पष्टीकरण देना चाहिए कि ऐसी स्थिति क्यों पैदा हुई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित