कोण्डागांव , अक्टूबर 08 -- छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के कोण्डागांव स्थित गोदाम में चावल में कनकी की मिलावट का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एक कर्मचारी को बर्खास्त और दो अन्य को निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले उजागर हुए इस मामले की विभागीय जांच में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। जांच में करीब 40 लॉट चावल में मिलावट पाई गई, जिसके बाद गोदाम प्रभारी असलम खान और क्वालिटी इंस्पेक्टर अहमद अली चिश्ती को निलंबित कर दिया गया, जबकि क्वालिटी इंस्पेक्टर सतीश वर्मा को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार आरोप है कि गोदाम प्रभारी और क्वालिटी इंस्पेक्टर राइस मिलर्स के साथ मिलीभगत कर चावल में कनकी की मिलावट कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक इस गोरखधंधे से हर माह लगभग छह लाख रुपए तक की हेराफेरी की जा रही थी।
जिला प्रबंधक अंजना एक्का ने बताया, "जांच अभी प्रक्रियाधीन है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर गोदाम प्रभारी और एक क्वालिटी इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है, जबकि एक को सेवा से पृथक किया गया है।"निलंबन अवधि के दौरान असलम खान को बीजापुर मुख्यालय और अहमद अली चिश्ती को नारायणपुर निर्धारित किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित