नयी दिल्ली , नवंबर 25 -- दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने मंगलवार को कहा कि नागरिकों को सुलभ और सम्मानजनक स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

श्री सिरसा ने आज शिव विहार में नव-स्थापित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह लोकार्पण सरकार के उस मिशन को और गति देता है, जिसके तहत हर परिवार को मुफ्त, गुणवत्तापूर्ण और सम्मानजनक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता के नेतृत्व में पूरे दिल्ली में 70 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का शुभारंभ किया जा रहा है।इसके साथ ही दिल्ली अब 1100 से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित करने के लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर है, जिनमें से 238 केंद्र पहले से ही कार्यरत हैं। आगामी दिनों में और भी आयुष्मान आरोग्य मंदिर दिल्ली की जनता को समर्पित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 12,980 लाभार्थी अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। योजना के तहत 21.10 करोड़ के क्लेम का निपटान भी किया गया है, जिसने मरीजों और उनके परिवारों को बड़ी आर्थिक राहत प्रदान की है। यह उपलब्धि सरकार की स्वास्थ्य प्रणाली को सुदृढ़ करने, नागरिकों को वित्तीय सुरक्षा देने और गुणवत्तापूर्ण उपचार तक सबकी पहुँच सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस शिव विहार आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बुखार, संक्रमण, सर्दी-खांसी जैसी सामान्य बीमारियों की जांच और परामर्श के साथ मुफ्त आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध होंगी। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएँ-जैसे प्रसवपूर्व और प्रसवोत्तर देखभाल, टीकाकरण, विकास निगरानी और अनिवार्य इम्यूनाइजेशन-टीकाकरण इस केंद्र का मुख्य हिस्सा होंगी। उन्होंने कहा, "मैंने स्वयं देखा है कि माताएँ और बुजुर्ग मरीज अस्पतालों की कतारों में घंटों खड़े रहते हैं। हमारी सरकार सुनिश्चित कर रही है कि किसी को भी अपने हक की स्वास्थ्य सेवाएँ पाने के लिए संघर्ष न करना पड़े। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के माध्यम से अब इलाज, दवाइयाँ, टेस्ट और परामर्श सब आपके घर के पास उपलब्ध होंगे। यह हमारा सच्चा वादा है-जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं।"डॉ. सिंह ने कहा कि आज का लोकार्पण दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे में व्यापक बदलाव का हिस्सा है। सुविधाओं के आधुनिकीकरण और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ अंतिम नागरिक तक पहुँचाने की सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।सरकार का समग्र लक्ष्य एक स्वस्थ, मजबूत और सशक्त दिल्ली का निर्माण करना है, जहाँ कोई भी नागरिक दूरी, लागत या पहुँच की कमी के कारण उपचार से वंचित न रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित