भोपाल , जनवरी 23 -- मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल के निर्देशानुसार लोकभवन को 25 जनवरी से 27 जनवरी 2026 तक आम नागरिकों के लिए खोला जाएगा। इन तीन दिनों में नागरिक लोकभवन की ऐतिहासिकता, प्राकृतिक सौंदर्य एवं विशेष सजावट को नजदीक से देख सकेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो और मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग द्वारा "राजभवन से लोकभवन" विषय पर आधारित प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।
राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी ने नागरिकों से लोकभवन भ्रमण का आग्रह करते हुए कहा कि यह आयोजन लोकतांत्रिक मूल्यों को समझने, संविधान के प्रति सम्मान और गौरव की भावना को सुदृढ़ करने का अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि यह पहल नागरिकों और शासन के बीच संवाद, सहभागिता और विश्वास को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
लोकभवन में प्रवेश गेट क्रमांक-1 से तथा निकास गेट क्रमांक-4 से किया जाएगा। नागरिकों के लिए कुशाभाऊ ठाकरे सभागार परिसर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। भ्रमण का समय 25 और 27 जनवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 8 बजे तक निर्धारित किया गया है। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को भ्रमण का समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।
भ्रमण के दौरान नागरिक गेट क्रमांक-1 से प्रवेश कर लोकभवन सचिवालय एवं वीआईपी रोड होते हुए कांच गेट से परिसर में पहुंचेंगे। इसके बाद स्वर्ण जयंती सभागार, ऐतिहासिक दरबार हॉल, तोप एवं ध्वज वंदन स्थल का अवलोकन करेंगे। सिविल डिस्पेंसरी के सामने आयोजित केन्द्र और राज्य सरकार की प्रदर्शनियों के साथ ही सांदीपनि सभागार के बाहर वॉटर फाउंटेन के पास वीडियो वॉल पर लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी देखा जा सकेगा। अंत में नागरिक मंदिर के सामने वाले द्वार से गेट क्रमांक-4 के माध्यम से बाहर निकलेंगे।
केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा "वीबी-जी रामजी योजना" और "वंदे भारत" थीम पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें राष्ट्र निर्माण और विकास यात्रा को प्रदर्शित किया जाएगा। वहीं जनसंपर्क विभाग की "राजभवन से लोकभवन" प्रदर्शनी में मध्यप्रदेश की स्थापना से लेकर अब तक के सभी राज्यपालों की जानकारी सरल और रोचक ढंग से प्रस्तुत की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित