नागपुर , दिसंबर 08 -- महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार को यहां नागपुर में शुरू होने के साथ ही, राज्य की दूसरी राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, क्योंकि खुफिया सूचनाओं के आधार पर पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) भारत में हमले करने की कोशिश कर सकता है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मुख्यालय रेशिमबाग, प्रमुख धार्मिक स्थलों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों के आसपास अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
शहर भर में 10,000 पुलिसकर्मियों सहित विशाल सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की पांच कंपनियां और होम गार्ड शामिल हैं। इसके अलावा, नागपुर भर में गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एआई-आधारित निगरानी प्रणालियां लगाई गई हैं।
बम पहचान और निष्क्रियकरण दस्तों द्वारा सभी प्रमुख स्थलों पर विस्तृत जांच की जा रही है। विधान भवन, रामगिरि, दीक्षाभूमि और मंत्रियों तथा विधायकों के आवासीय क्षेत्रों के आसपास भी सुरक्षा मजबूत की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित