नागपुर , अक्टूबर 28 -- महाराष्ट्र में नागपुर के देवलापार के पास मंगलवार की सुबह अपने खेत में काम कर रही महिला पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी।
मृतक की पहचान लोहडोंगरी निवासी विमला काशीनाथ ईनवाटे के रूप में हुई है।
वन अधिकारियों के अनुसार, विमला देवलापार स्थित अपने खेत में कपास तोड़ रही थीं, तभी पास के आरक्षित वन क्षेत्र से एक बाघ ने सुबह करीब 9:10 बजे अचानक उन पर हमला कर और उन्हें घसीटकर बगल के वन क्षेत्र में लेकर चला गया। घटना की जानकारी मिलते ही वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को बरामद किया तथा बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कैमरा ट्रैप भी लगाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित