नागपुर , अक्टूबर 25 -- नागपुर से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान को शनिवार को किसी पक्षी टकराने की आशंका के बाद डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा। विमान में सवार सभी 170 यात्री सुरक्षित बताए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट एआई-469 शुक्रवार शाम छह बजकर 38 मिनट पर नागपुर से रवाना हुई थी। उड़ान भरने के तुरंत बाद पायलट को इंजन में असामान्य कंपन महसूस हुआ और उसने किसी पक्षी टकराने की आशंका जताई। पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क कर विमान की सुरक्षित आपात लैंडिंग कराई।
जानकारी के अनुसार, यात्रियों की शिकायतों के बाद एयर इंडिया ने सभी यात्रियों को उतारकर पूरा किराया वापस कर दिया, और वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था नहीं की गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित