नागपुर , दिसंबर 10 -- पूर्वी नागपुर के पारडी इलाके में बुधवार को एक तेंदुआ एक घर में घुस गया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और वन विभाग के बचाव अभियान के दौरान चार लोग घायल हो गये।
अधिकारियों ने तेंदुआ की सूचना मिलते ही तुरंत बचाव अभियान शुरू किया था। वन अधिकारियों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से तेंदुआ काप्सी, महलगांव और भंडवाड़ी सहित कई घनी आबादी वाले इलाकों में देखा गया। लगातार तेंदुए के दिखने से निवासी चिंतित हैं और कई लोगों का कहना है कि वे अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं जाने देना चाहते।
उल्लेखनीय है कि आठ दिसंबर को पारडी नाका और कापसी-महालगांव क्षेत्र के पास तेंदुए देखे जाने की सूचना के बाद, वन टीमों ने गश्त एवं तलाशी अभियान तेज कर दिया। हालांकि, आज सुबह पारडी के एक रिहायशी घर में घुसने तक तेंदुए का पता नहीं चल सका था।
अधिकारियों ने कहा कि नागपुर के आसपास तेजी से हो रहे शहरीकरण और निर्माण गतिविधियों के कारण तेंदुए सहित वन्यजीव तेजी से मानव बस्तियों की ओर बढ़ रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित