नागपुर , अक्टूबर 02 -- पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को कहा कि नागपुर से जुड़ी दो बड़ी हस्तियों डॉ. भीमराव आम्बेडकर और डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के विचारों ने उनकी जिंदगी बदल दी।

श्री कोविंद ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के यहां आयोजित शताब्दी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहा कि संघ दुनिया की ऐसी सबसे पुरानी संस्था है जो विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम रही है। उन्होंने कहा कि संघ समाज को एकजुट करने के लिए लगातार काम कर रहा है और किसान से लेकर छात्र, वैज्ञानिक से लेकर कलाकार, आदिवासी से लेकर शहरी लोगों सहित सभी वर्गों के लिए काम करता है।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर वह इन महापुरुषों को सादर नमन करते हैं और डॉक्टर हेडगेवार, गुरु गोलवलकर, बालासाहब देवरस, रज्जू भैया तथा सुदर्शन जी के प्रति हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उन अनगिनत स्वयंसेवकों की स्मृति को सादर नमन करते हैं जिन्होंने पूर्ण समर्पण के साथ भारत माता की सेवा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित