रतलाम , जनवरी 24 -- यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नागदा-कोटा एवं रामगंज मण्डी-नागदा के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराये के साथ किया जाएगा।

पश्चिम रेलवे रतलाम मण्डल के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्या 09801 नागदा-कोटा मेला स्पेशल 24 एवं 25 जनवरी 2026 को नागदा से 23.35 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 03.00 बजे कोटा पहुँचेगी। यह ट्रेन शामगढ तथा रामगंज मण्डी स्टेशनों पर रुकेगी।

वहीं ट्रेन संख्या 09804 रामगंज मण्डी-नागदा मेला स्पेशल 24 एवं 25 जनवरी 2026 को रामगंज मण्डी से 19.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन 22.30 बजे नागदा पहुँचेगी। यह ट्रेन झालावर रोड, धुआंखेड़ी, भवानी मंडी, कुर्लासी, गरोठ, शमगढ़, सुवासरा, चौमहला, विक्रमगढ़ आलोट एवं महिदपुर रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

यह ट्रेनें पूरी तरह अनारक्षित हैं तथा मेल/एक्सप्रेस ट्रेन के अनुसार सामान्य श्रेणी का किराया लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित