भरतपुर , नवम्बर 29 -- राजस्थान में भरतपुर के खेड़ली मोड थाना क्षेत्र में आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर शनिवार को पुलिस द्वारा की जा रही नाकाबंदी और जांच के दौरान हुई दुर्घटना में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
इससे दुर्घटना से राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगने से घण्टों तक यातायात बाधित रहा।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाने के पास नाकाबंदी करके पुलिस दल वाहनों की जांच कर रहा था। इसी दौरान नाकाबंदी को देखकर एक ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दिये। इससे पीछे से तेज गति से आ रहा ट्रेलर उससे टकरा गया।
पुलिस ने बताया कि इस टक्कर ट्रेलर का चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद केबिन से बाहर निकाला जा सका। सूचना मिलने पर टोलकर्मियों ने चालक को प्राथमिक उपचार करवाकर उसे समुचित उपचार के लिए उसके साथियों के साथ अस्पताल रवाना कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित