चेन्नई , दिसंबर 04 -- मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर एवीएम सरवनन का गुरुवार सुबह यहां लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे और एक दिन पहले ही उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था।
उनके परिवार में फिल्म निर्माता पुत्र एमएस गुहान और पुत्री हैं। उन्होंने कुछ समय के लिए मद्रास के शेरिफ के तौर पर भी काम किया था।
वह मशहूर प्रोडक्शन हाउस एवीएम के संस्थापक थे और रजनीकांत की शिवाजी: द बॉस (2007) तथा कमल हासन की सकलाकला वल्लवन (1982) जैसी कई बॉक्स ऑफिस हिट फिल्मों का निर्माण किया था।
एवीएम स्टूडियो तमिल फिल्म इंडस्ट्री में जाना-पहचाना नाम है, जिसे 1945 में सरवनन के पिता एवी मेयप्पन चेट्टियार ने शुरू किया था। उस समय चेन्नई दक्षिण भारतीय फिल्मों का केंद्र था।श्री सरवनन ने 1958 में इस स्टूडियो की जिम्मेदारी संभाली और एक पथप्रदर्शक के तौर पर इसकी समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाया और आधी सदी से भी ज़्यादा समय तक इसके विकास में योगदान दिया। वह स्क्रिप्ट सुनने से लेकर प्रोडक्शन और वितरण तक यह सुनिश्चित करते थे कि एवीएम बैनर गुणवत्ता और ज्यादा से ज्यादा लोगों के मनोरंजन का पर्याय बन जाये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित