गिरिडीह, 05अक्टूबर (वार्ता) झारखंड के गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के पोरदाग में तालाब में डूब जाने से पिता और पुत्र की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों शव को आज पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा गया। सूत्रों ने बताया कि बुद्धा कॉलोनी आसनसोल वर्धमान निवासी सुजाय मल्लिक अपने पुत्र दीप मल्लिक के साथ पोरदाग स्थित अपने ससुराल आया था। वह अपने पुत्र के साथ स्नान करने के लिए शनिवार को पोरदाग स्थित एक तालाब गया था जहां नहाने के दौरान पुत्र तालाब के गहरे पानी में डूबने लगा। पुत्र को डूबता देख पिता तालाब में बचाने उतरा लेकिन वह भी डूब गया।

घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पिता और पुत्र के शव को बाहर निकाला। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना ले गई।घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित