मुरैना , दिसंबर 02 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के चिन्नोनी थाना क्षेत्र में नहर में डूबे 12 वर्षीय बालक का शव एसडीआरएफ की टीम ने 24 घंटे की मशक्कत के बाद बरामद कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सिहोनिया थाना क्षेत्र के बहादुर का पूरा निवासी धर्मपाल सिंह तोमर अपने बेटे प्रकाश के साथ ग्राम कोल्हूडांडा में शादी समारोह में शामिल होने आए थे।
इसी दौरान प्रकाश अन्य बच्चों के साथ नहर में नहाने गया, लेकिन सिंचाई मौसम के चलते नहर में तेज जलप्रवाह होने से वह बह गया। घटना के बाद कल देर रात तक एसडीआरएफ की टीम ने खोज अभियान चलाया, लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू रोकना पड़ा। आज मंगलवार सुबह पुनः रेस्क्यू शुरू किया गया और टीम ने लगातार प्रयासों के बाद बालक का शव नहर से खोज निकाला। पुलिस ने मार्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित