हरिद्वार , नवंबर 26 -- उत्तराखंड में हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाए जा रहे 'नशामुक्त देवभूमि-2025' अभियान के तहत पिरान कलियर थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ एक और सफल कार्रवाई करते हुये बुधवार को नहर पटरी, कलियर क्षेत्र में जांच के दौरान एक युवक को 4.90 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गये तस्कर का नाम हसीन (27) पुत्र रहिस, निवासी कलियर है। तलाशी में उसके पास से स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने नशे की पूर्ति के लिए स्मैक लाता था तथा बची हुई मात्रा को बेचकर मुनाफा कमाता था।
कलियर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस नशे की आपूर्ति करने वाले नेटवर्क की भी गहनता से जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित