बैतूल , नवंबर 18 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पशुपालन विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर विवाद गहरा गया है।

सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ ने कल संयुक्त कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर विभागीय अधिकारियों पर मनमानी, आंकड़ों की बाजीगरी और कार्यकर्ताओं पर अमानवीय दबाव बनाने के गंभीर आरोप लगाए। संघ के अध्यक्ष मन्नूलाल चिल्हाटे ने बताया कि जिले में कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम का उद्देश्य पशुओं की नस्ल सुधारना और दुग्ध उत्पादन बढ़ाना है, लेकिन विभागीय अधिकारी इस योजना को कागजी लक्ष्य पूरा करने का साधन बना चुके हैं। कृत्रिम गर्भाधान एक प्राकृतिक और तकनीकी प्रक्रिया है, जिसे जल्दबाज़ी या दबाव में नहीं किया जा सकता। इसके बावजूद प्रशासनिक अधिकारी प्रत्येक कार्यकर्ता से प्रतिदिन 20 गर्भाधान करने का अव्यावहारिक और असंभव लक्ष्य थोप रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित