श्रीनगर , नवंबर 18 -- नशा मुक्त भारत, खुशहाल भारत के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को नशा मुक्त भारत अभियान के पाँच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यहां एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आशुतोष सयना ने कहा कि नशे से समाज को बचाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी बनती है।

इस अवसर पर प्रतिभागियों को नशा न करने की प्रतिज्ञा दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान सीधा प्रसारण के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश भी पढ़ाया गया, जिसमें नशा उन्मूलन को राष्ट्रीय अभियान बनाकर आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया।

मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मनोरोग विभाग बेस अस्पताल, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन एवं आरकेएसके की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. सयाना ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा देश को नशा मुक्त करने का जो संकल्प लिया गया है, उसके लिए राष्ट्रभर में अनेक जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह अभियान समाज को नशे जैसी कुरीति से बचाने का बड़ा माध्यम बन रहा है। वहीं मेडिकल कॉलेज भी लगातार जागरूकता अभियान में अहम भूमिका निभाने का कार्य कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित