बैतूल , दिसंबर 15 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के गंज थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक और दर्दनाक घटना सामने आई है। शराब के नशे में एक युवक ने अपने ही पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना गंज थाना अंतर्गत ओझा ढाना गांव की है, जहां रविवार देर रात वारदात हुई।
जानकारी के अनुसार घायल पिता सूरज पटेल (उम्र लगभग 50 वर्ष) ने बताया कि उनका बेटा अरविंद पटेल (उम्र 25 वर्ष) शराब के नशे में घर पहुंचा था। किसी युवती को लेकर पहले विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया। गुस्से में आकर आरोपी बेटे ने पहले पिता पर गर्म पानी डाला और फिर ईंट व लकड़ी से उनके सिर पर हमला कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित