बैतूल , जनवरी 07 -- बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोला पत्थर गांव में मंगलवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन दीवार तोड़ते हुए सीधे एक मकान में जा घुसा। हादसे के समय घर के भीतर सो रहे 60 वर्षीय अर्जुन सिंह ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना को लेकर परिजनों ने इसे सामान्य दुर्घटना मानने से इनकार करते हुए जानबूझकर की गई साजिश बताया है। घायल के पुत्र अंकुश ठाकुर ने आरोप लगाया कि गांव का ही युवक गोलू नशे की हालत में स्कॉर्पियो चला रहा था और उसने जानबूझकर वाहन उनके घर में घुसाया। अंकुश के अनुसार कुछ दिन पहले गोलू का उनके जीजा से विवाद हुआ था और उसी रंजिश के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित