कोंडागांव , नवंबर 11 -- त्तीसगढ़ में कोंडागांव जिले के फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत बड़ेडोंगर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक 62 वर्षीय बुजुर्ग साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बड़ेडोंगर चिलवाही निवासी पिसाडु राम कृपाल पिता विनायक सोमवार शाम अपने साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान नशे में धुत ट्रैक्टर चालक टिकेंद्र कुदराम ने अपने वाहन को तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए बुजुर्ग साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिसाडु राम की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बड़ेडोंगर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी ट्रैक्टर चालक टिकेंद्र कुदराम निवासी चिलवाही को पकड़ लिया। पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण करवाया, जिसमें चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने स्वराज ट्रैक्टर को जब्त कर थाने में रखा है।
मंगलवार सुबह पुलिस ने मृतक पिसाडु राम कृपाल के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने से मृत्यु होने का अपराध पंजीबद्ध किया गया है और आगे की विधिवत कार्रवाई जारी है।
स्थानीय ग्रामीणों ने घटना पर रोष जताते हुए कहा कि क्षेत्र में आए दिन नशे में वाहन चलाने की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन इस पर रोकथाम के लिए प्रशासनिक सख्ती देखने को नहीं मिल रही है,उन्होंने मांग की है कि पुलिस ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई कर नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित