अलवर , नवम्बर 11 -- राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात नशे में धुत ट्रक चालक ने लकड़ी के खोखों में टक्कर मार दी इससे खोखों और ट्रक में आग लग गई।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि रात करीब 11 बजे बस स्टैंड के पास तोप सर्किल पर तेजी से आ रहा ईंटों से भरा ट्रक सड़क किनारे बने लकड़ी के खोखों में जा घुसा। इससे ट्रक और खोखों में आग लग गई। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और तीन दमकलों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ट्रक चालक रफीक खान नशे में था जो गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे किशनगढ़बास के सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित