चंडीगढ़ , दिसंबर 04 -- पंजाब में चंडीगढ़ के कैंबवाला रोड पर गुरुवार को नशे में धुत सहायक पुलिस निरीक्षक (एएसआई) ने तेज रफ्तार कार चलाते हुये लगभग 10 गाड़ियों को टक्कर मारी। गनीमत रही की इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आरोपी की पहचान एएसआई दलजीत सिंह के रूप में हुई है।

घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के अनुसार, एएसआई नशे में धुत था और बेकाबू होकर गाड़ी चलाते हुए कई वाहनों को पीछे से टक्कर मारता हुआ आगे चला गया था। कुछ दूरी पर उसकी कार सामने से आ रही स्कूल बस से टकराकर वहीं रुक गयी ।

टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने कार की खिड़की खोलकर एएसआई को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन वह लगातार बदतमीजी करता रहा। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग उसे फटकार लगा रहे हैं, जबकि एक महिला पुलिसकर्मी ने भी उसे बाहर आने को कहा, पर उसने इनकार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित