देहरादून , अक्टूबर 02 -- उत्तराखंड के देहरादून जिला अन्तर्गत राजपुर थाना प्रभारी शैंकी कुमार ने शराब के नशे में धुत्त होकर कई वाहनों को टक्कर मार दी और बाद में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। उच्चाधिकारियों ने मामले की पुष्टि होते ही थाना प्रभारी के निलंबन के आदेश दे दिये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने गुरुवार को बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे शराब के नशे में धुत राजपुर थाने के ही थाना प्रभारी शैंकी ने एक के बाद एक तीन वाहनों को टक्कर मार दी। इस घटना का वीडियो वायरल होते ही इसका संज्ञान लेते हुए रात में थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कराने के बाद राजपुर थाने में ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनके स्थान पर थाना कालसी के थाना प्रभारी दीपक धारीवाल को नया थाना प्रभारी बनाया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित