पौड़ी गढ़वाल , दिसम्बर 26 -- उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद में सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पौड़ी पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त चेकिंग अभियान लगातार जारी है। शुक्रवार को अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरस्पीड और रैश ड्राइविंग करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है।

जांच के दौरान शराब के नशे में वाहन चलाते पाए गए तीन चालकों (कोटद्वार, यातायात कोटद्वार एवं लक्ष्मणझूला क्षेत्र) के वाहन मौके पर सीज कर दिए गए, साथ ही उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी शुरू की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित