सारंगढ़ , दिसंबर 24 -- ) छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले एक पुलिस अधिकारी पर कथित लापरवाही और नशे की हालत में वाहन चलाने और स्कूटी सवार को गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगा है।
मंगलवार देर रात कलेक्ट्रेट चौक, बिलासपुर रोड पर कार सवार पुलिस अधिकारी ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हुए इस हादसे के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बन गई और स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश देखा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कल देर रात एक कार, जिसे पुलिस अधिकारी कली राम कुर्रे चला रहे थे, ने स्कूटी सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार अजय उर्फ बबलू बरेठ (27) गंभीर रूप से घायल हो गया। वह सारंगढ के फूलझरिया पारा में रहता है। घायल युवक को तत्काल निजी राधा कृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर के बाद चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और कार दो बैरिकेट्स तोड़ते हुए डिवाइडर से जा टकराई। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कार चला रहा पुलिस अधिकारी नशे की हालत में था।
घटना के बाद हालात उस समय और संदिग्ध हो गए, जब मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपी पुलिस अधिकारी को पुलिस वाहन में बैठाकर थाने की गाड़ी से रवाना कर दिया, जबकि घायल युवक को तत्काल कोई सहायता नहीं दी गई और न ही पुलिस द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया। इससे साफ तौर पर जाहिर है कि आरोपी अधिकारी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
मामले को कथित रूप से रफा-दफा करने की कोशिश से स्थानीय नागरिकों का गुस्सा और भड़क उठा। आक्रोशित लोगों ने मौके पर पुलिस को घेरकर विरोध प्रदर्शन किया और दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने, मेडिकल जांच कराने, वाहन जब्त करने तथा पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित