हरिद्वार, नवम्बर 25 -- उत्तराखंड में हरिद्वार पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली लक्सर पुलिस ने एक और सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियान 'मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि' के तहत क्षेत्र में चल रही सघन चेकिंग के दौरान 192 अवैध नशीले कैप्सूलों के साथ एक तस्कर को धर-दबोचा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशों के अनुरूप कोतवाली लक्सर क्षेत्र में लगातार सुरागरसी एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज पुलिस टीम ने सुल्तानपुर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान शाहरुख पुत्र शराफत निवासी मोहल्ला ढाब, सुल्तानपुर को संदिग्ध अवस्था में रोककर तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से 192 अवैध नशीले कैप्सूल बरामद हुए।

पुलिस के अनुसार आरोपी से नशीले कैप्सूलों के स्रोत व सप्लाई नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित