भोपाल , अक्टूबर 19 -- मध्यप्रदेश पुलिस ने नशे के कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रदेशभर में इस माह बड़ी कार्रवाई करते हुए Rs.83 लाख 95 हजार रुपये मूल्य के अवैध मादक पदार्थ और तस्करी में प्रयुक्त वाहन जब्त किए हैं। इस दौरान कई तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का यह अभियान नशे की तस्करी की जड़ों को समाप्त करने की दिशा में चलाया जा रहा है।
मंदसौर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठाए हैं। थाना नारायणगढ़ पुलिस ने लक्जरी कार से मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 286 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद किया, जिसकी कीमत Rs.5.72 लाख आंकी गई है। कार सहित कुल Rs.30.72 लाख का मशरुका जब्त किया गया।
इसी तरह थाना शामगढ़ पुलिस ने आरोपी प्रहलाद सिंह को गिरफ्तार कर उसकी ब्रेज़ा कार से 131 किलोग्राम डोडाचूरा (Rs.2.62 लाख) बरामद किया। कार की कीमत लगभग Rs.6 लाख आंकी गई है।
वहीं, पिपलियामंडी पुलिस ने अल्प्राजोलम व डोडाचूरा की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार कर Rs.3.60 लाख मूल्य का अवैध मादक पदार्थ, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन जब्त किया। इन कार्रवाइयों से मंदसौर क्षेत्र में सक्रिय मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
गुना जिले की फतेहगढ़ थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 25.8 ग्राम स्मैक (कीमत Rs.2.5 लाख) और तस्करी में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई। यह आरोपी राजस्थान से स्मैक लेकर आ रहा था। इस कार्रवाई से अंतरराज्यीय नशा तस्करी नेटवर्क पर प्रभावी प्रहार हुआ है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित