सिरसा , नवंबर 18 -- हरियाणा के सिरसा में 'नशा मुक्त संकल्प भारत' अभियान की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रांगण में नशा मुक्ति को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। पुलिस अधीक्षक सिरसा दीपक सहारण ने उपस्थित पुलिस कर्मचारियों ने 'नशा मुक्त भारत' का संकल्प लेकर शपथ ग्रहण करवाई औरा कहा कि नशे के प्रति सचेत करना पुलिस की पहली प्राथमिकता है।

सभी पुलिस कर्मियों ने शपथ में कहा कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और समाज को भी इसके दुष्परिणामों से भी जागरूक करेंगे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं और युवाओं का समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है । इसलिए, यह अत्यंत आवश्यक है कि अधिक से अधिक युवा नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़ें । उन्होंने कहा कि देश की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए,आज हम एकजुट होकर यह संकल्प लेते हैं कि न केवल समाज,परिवार,मित्र,बल्कि स्वयं भी नशा मुक्त होंगे क्योंकि बदलाव की शुरुआत स्वयं से होनी चाहिए । आइए हम सब मिलकर अपने समाज को नशा मुक्त बनाने का दृढ़ संकल्प लें । उन्होंने कहा कि हमारा एक ही उद्देश्य है, आमजन को नशा-मुक्त जीवन के प्रति जागरूक करना और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में आमजन को सचेत करना ही पुलिस की पहली प्राथमिकता है।

श्री सहारण ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति ही नहीं बल्कि परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है । यदि युवा पीढ़ी नशा मुक्त होकर शिक्षा, रोजगार और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाए, तो भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य शीघ्र ही प्राप्त किया जा सकता है ।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि युवा नशे से दूर रहकर नशा मुक्त समाज बनाएं,खुशहाल जीवन को अपनाएं। युवा सिरसा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे महा अभियान से जुड़कर समाज को नशा मुक्त बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएं ताकि समाज को एक नई दिशा मिल सके। उन्होंने आमजन से अपील की कि नशे से संबंधित जानकरी छिपाएं नही बल्कि तुंरत पुलिस प्रशासन को सूचित करें,ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। नशा मुक्त भारत अभियान की पाचवीं वर्षगांठ के अवसर पर सभी थानों और पुलिस चौकियों में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित