अंबिकापुर, जनवरी 10 -- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में एक युवती और दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नशे में घुत आरोपियों ने एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में दो अन्य आरोपी युवक अभी भी फरार हैं।
यह घटना गांधीनगर मोहल्ले के डेयरी फार्म रोड स्थित एक घर के सामने घटित हुई। आज सुबह मृतक की लाश मिलने पर वार्ड पार्षद विपिन पांडे ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि रात करीब 11 से 12 बजे के बीच एक युवती और दो युवकों ने इस व्यक्ति पर चाकू से हमला किया। मृतक की पहचान बबलू मंडल के रूप में हुई है।
सीसीटीवी सबूतों के आधार पर करीब 12 घंटे बाद ही पुलिस ने हत्या में शामिल युवती को गिरफ्तार कर लिया। हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि, सूत्रों से पता चला है कि गिरफ्तार युवती आदतन नशेड़ी है। पुलिस दो फरार युवकों की तलाश और हत्या का मकसद जानने में जुटी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित