आगर-मालवा , जनवरी 28 -- अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और निर्माण के खिलाफ सघन एवं योजनाबद्ध कार्रवाई के तहत मध्यप्रदेश के आगर-मालवा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अंतरराज्यीय स्तर पर संचालित एमडी ड्रग्स की मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री पर दबिश देकर करीब पांच करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ, केमिकल, मशीनें और अन्य सामग्री जब्त की है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार 20 जनवरी 2026 को थाना कोतवाली आगर-मालवा में अपराध क्रमांक 32/26 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर आगर-मालवा-सुसनेर रोड स्थित आमला क्षेत्र में घेराबंदी कर फैजान पिता अब्दुल मन्नान, निवासी नुरानी नगर सुसनेर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 330 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी (एमडीए ड्रग्स), जिसकी अनुमानित कीमत 33 लाख रुपये है, तथा एप्पल कंपनी का एक मोबाइल फोन जब्त किया गया। संपूर्ण कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की गई।
अनुसंधान के दौरान आरोपी फैजान के कथन के आधार पर यह तथ्य सामने आया कि मादक पदार्थों की आपूर्ति राजस्थान के झालावाड़ जिले से की जा रही थी। इसी क्रम में 28 जनवरी 2026 की रात आगर-मालवा पुलिस ने करीब 80 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बल के साथ राजस्थान के झालावाड़ जिले के थाना डग क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घाटाखेड़ी में सुनियोजित दबिश दी।
दबिश के दौरान आरोपी ताहिर खान के निवास पर बाहर से ताला लगा होने के कारण विधिसम्मत प्रक्रिया अपनाते हुए पुलिस ने घर में प्रवेश किया। वहां आरोपी के परिजन शाहीर खान और मुनव्वर खान उर्फ राजा द्वारा संदिग्ध केमिकल छिपाने का प्रयास किया जा रहा था, जिन्हें मौके पर ही रोक लिया गया। पुलिस ने शाहीर पिता हामिद खान उम्र 46 वर्ष और मुनव्वर खान उर्फ राजा पिता हामिद खान उम्र 40 वर्ष, दोनों निवासी घाटाखेड़ी जिला झालावाड़ राजस्थान को गिरफ्तार किया।
तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से लगभग 1 किलोग्राम स्मैक, 2 किलोग्राम एमडी ड्रग्स, 2 किलोग्राम क्रिस्टलनुमा केमिकल (केटामाइन), 25 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन, करीब 5 किलोग्राम सोडियम कार्बोनेट, 7 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, एमडी ड्रग्स निर्माण में प्रयुक्त मशीन, 2 ड्रम, 7 मोबाइल फोन, एक जैसे नंबर की 2 हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, 1 भरमार गन एवं 1 एयर गन जब्त की गई। जब्त समस्त मादक पदार्थ, केमिकल, हथियार एवं उपकरणों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों के नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित