नयी दिल्ली , नवंबर 19 -- केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने कहा है कि नशीले पदार्थों के दुरुपयोग को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

डॉ. कुमार ने नशा मुक्त भारत अभियान के पांच वर्ष पूरे होने के मौके पर पंजाब के अमृतसर में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि नशीले पदार्थों के दुरुपयोग को पूरी तरह से खत्म करने तथा एक स्वस्थ, जागरूक और सशक्त भारत के निर्माण के लिए उनकी सरकार दृढ़ संकल्प है।

गौरतलब है कि नशा मुक्त भारत अभियान ने मंगलवार को गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर में एक भव्य राष्ट्रीय उत्सव के साथ अपने पांच सफल वर्ष पूरे कर लिये। इस कार्यक्रम में स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों, सीमा सुरक्षा बल कर्मियों, स्वयं सहायता समूहों, आध्यात्मिक संगठनों, युवा क्लबों और गैर-सरकारी संगठनों सहित 10,000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया भी शामिल हुए।

पंजाब सरकार के सहयोग से केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित इस समारोह में भौतिक और वर्चुअल मोड के माध्यम से छह करोड़ से अधिक लोगों की राष्ट्रव्यापी भागीदारी देखी गयी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक विशेष संदेश भी इस मौके पर पढ़ा गया, जिसमें श्री मोदी ने सभी हितधारकों को बधाई दी और इस बात पर बल दिया कि सामूहिक संकल्प, समाज के निरंतर प्रयास और प्रत्येक नागरिक, विशेष रूप से युवाओं की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से ही एक नशा मुक्त भारत बनाया जा सकता है।

इस कार्यक्रम के दौरान ओलंपियनों, प्रतियोगिता के विजेताओं, मास्टर स्वयंसेवकों, नशे की लत से पीड़ित ऐसे व्यक्तियों जिनका पुनर्वास किया गया और नशामुक्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। नशा मुक्ति अभियान को और मजबूत करने के लिए पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने समारोह में चार नयी डिजिटल पहलों का शुभारंभ किया। इसमें तीन पोर्टल और एक ऐप लॉन्च करना शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित