सोनभद्र , दिसंबर 08 -- नशीले कफ सिरप मामले में सोनभद्र जिले की एसआईटी टीम ने जांच के दौरान दो वर्षों में रू 425 करोड़ का संदिग्ध वित्तीय लेन-देन करना पाया गया है जिसमें से 30 बैंक खातों व 60 लाख रुपये की धनराशि फ्रीज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने सोमवार को बताया कि थाना रॉबर्ट्सगंज पर पंजीकृत नशीले कफ सिरप के अवैध कारोबार से संबंधित अभियोग की विवेचना एसआईटी द्वारा की जा रही है। एसआईटी ने जांच के दौरान पाया गया कि शैली ट्रेडर्स के खाते से पिछले दो वर्षों में लगभग 425 करोड़ रुपये का संदिग्ध वित्तीय लेनदेन किया गया है। इस अवैध कारोबार में संलिप्त जनपद सोनभद्र की मां कृपा मेडिकल स्टोर और शिविक्षा फर्म, भदोही जनपद के दिलीप मेडिकल एजेंसी, आयुष इंटरप्राइजेज एवं राजेन्द्र एंड संस ड्रग एजेंसी व सभी फर्मों के भवन स्वामी को भी नोटिस प्रेषित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित