अंबिकापुर , नवंबर 10 -- छत्तीसगढ में अंबिकापुर के संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की टीम ने नशीले इंजेक्शन के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

टीम ने रविवार देर शाम ब्रह्मपारा निवासी दिलीप नामदेव को गिरफ्तार किया है। आरोपी से कुल 16 नग टेलजेसिक इंजेक्शन, 16 नग एविल इंजेक्शन सहित अन्य नशीले इंजेक्शन जब्त किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) की धारा 22 (सी) के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने का आदेश मिला।

आबकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, कल शाम उड़नदस्ता कार्यालय अंबिकापुर को मुखबिर से सूचना मिली कि मौलीबांध तालाब गौरव पथ रोड के पास ब्रह्मपारा का दिलीप नामदेव अपनी होण्डा एवियेटो से घूम-घूमकर नशीले इंजेक्शन बेच रहा है। सूचना मिलते ही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने टीम के साथ तत्काल घेराबंदी की और संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली।

तलाशी के दौरान वाहन की डिक्की से एक काले रंग के पॉलिथीन में 14 नग टेलजेसिक, 2 नग रेक्सोजेसिक और 18 नग एविल इंजेक्शन बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने नशीले इंजेक्शन बेचने की बात स्वीकार की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित