अंबिकापुर , नवम्बर 11 -- छत्तीसगढ में संभागीय आबकारी उड़नदस्ता संभाग सरगुजा की टीम ने एक बार फिर नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को भगवानपुर खुर्द क्षेत्र में एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से बड़ी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। आरोपी के पास से 42 नग रेक्सोजेसिक तथा 42 नग ऐविल इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 11 नवम्बर को आबकारी उड़नदस्ता कार्यालय अंबिकापुर को मुखबिर से सूचना मिली कि भगवानपुर खुर्द तालाब के पास एक युवक काले कपड़ों में इंजेक्शन सप्लाई के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम के साथ मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की। संदिग्ध युवक की पहचान अनीश तिग्गा, निवासी भगवानपुर खुर्द के रूप में की गई। तलाशी के दौरान उसके थैले से प्रतिबंधित दवाओं की दो खेप रेक्सोजेसिक और ऐविल इंजेक्शन बरामद हुईं, जिनका उपयोग आमतौर पर नशे के रूप में किया जाता है।

आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(सी) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उसे न्यायिक रिमांड के लिए माननीय न्यायालय अंबिकापुर में पेश किया गया, जहां से जेल दाखिल का आदेश जारी हुआ।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि यह कार्रवाई विभाग द्वारा नशे के सौदागरों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों पर सख्त नजर रखी जा रही है और आगे भी ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित