जगदलपुर , अक्टूबर 14 -- बस्तर पुलिस ने नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी माड़िया चौक कुम्हार पारा इलाके में ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे, जहां पुलिस ने उनसे 1350 प्रतिबंधित एल्प्राजोलैम टेबलेट बरामद की है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम संतोष पटनायक (42 वर्ष), गिरजा शंकर सेठिया (35 वर्ष) और भरत लाल यादव (30 वर्ष) हैं। थाना बोधघाट क्षेत्र में मिली मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित