नयी दिल्ली , नवंबर 14 -- केन्द्र सरकार ने कहा है कि नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) को उत्साहपूर्वक अपनाया गया है और सभी राज्यों में जागरूकता फैलाने के लिए कई गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने आज कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के पाँच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक भव्य समापन समारोह 18 नवंबर अमृतसर स्थित गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लगभग सात हजार प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि पांच वर्ष पहले नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) के शुभारंभ के बाद से 23 करोड़ से अधिक लोगों को मादक द्रव्यों के सेवन के प्रति जागरूक किया गया है। पिछले तीन महीनों में एनएमबीए के पांच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देश भर में 2.46 करोड़ लोगों की भागीदारी के साथ 97,000 कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
इस मंत्रालय ने महत्वाकांक्षी नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) शुरू किया है और इस समय यह देश के सभी जिलों में संचालित है। इसका उद्देश्य युवाओं में मादक द्रव्यों के सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करना है, जिसमें उच्च शिक्षा संस्थानों, विश्वविद्यालय परिसरों, स्कूलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित