हरिद्वार,09अक्टूबर(वार्ता) नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए हरिद्वार पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना बहादराबाद पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान एक तस्कर को 30 ग्राम अवैध स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित