सिरसा , नवंबर 18 -- हरियाणा के सिरसा जिला पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन अभियान के तहत हत्या,अवैध हथियार,हत्या का प्रयास व नशा तस्करी के मामलों में वांछित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।

पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने बताया कि एवीटी स्टाफ की एक पुलिस टीम ने आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ मणी पुत्र मंदर सिंह निवासी शाहपीनी संगरिया, हनुमानगढ़ राजस्थान हाल सिढाना, पंजाब के खिलाफ सिविल लाइन थाना में हथियार सप्लाई करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । जांच के दौरान पुलिस टीम ने वांछित आरोपी को तरनतारन की सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया गया है। प्रारम्भिक जांच में आरोपी का आपराधिक रिकार्ड खंगाला गया तो उसके खिलाफ हत्या,नशा तस्करी, हत्या का प्रयास,डकैती व अवैध हथियार सप्लाई करने के 8 मामले हरियाणा ,पंजाब व राजस्थान में दर्ज होने पाए गए हैं।

वहीं एक अन्य घटना में सिविल लाइन पुलिस थाना अधीन खैरपुर पुलिस चौकी की टीम ने नशा तस्करी के मामलों में वांछित चल रहे आरोपी नवजीत सिंह उर्फ नवी पुत्र देशराज निवासी आदमपुर जिला हिसार को काबू किया है। आरोपी का अपराधिक रिकार्ड खंगाला गया तो उसके खिलाफ शहर सिरसा,सिविल लाइन व रोड़ी थानों में 8 अन्य मामलें दर्ज पाए गए है।

उधर, ऐलनाबाद थाना पुलिस ने नशा तस्करी व अवैध हथियार रखने के मामलें में वांछित एक आरोपी को गांव शिढाना पंजाब से काबू किया है। वहीं चोरी के पांच मामलों में वांछित आरोपी बिट्टू पुत्र दीपचंद उर्फ दीपा निवासी बुढा बाबा बस्ती जिला जींद हाल सिरिट रोड दशमेश नगर कैथल से गिरफ्तार किया है। जबकि ऐलनाबाद पुलिस ने आरोपी हरजिंदर सिंह उफज़् तोता पुत्र अमरीक सिंह निवासी डबवाली को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल तो आरोपी के खिलाफ नशा तस्करी,हत्या व घर में घुसकर कर लड़ाई झगड़ा करने के सात मामले शहर डबवाली व बड़ागुढ़ा थाना में दर्ज होने पाए गए हैं । पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि संगीन मामलों में वांछित आरोपी हर हाल में 20 नबंवर तक जेल की सलाखों के पीछे होने चाहिए ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित