टिहरी , दिसंबर 27 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड को नशामुक्त बनाए जाने के लक्ष्य के तहत टिहरी गढ़वाल जिले में प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल के निर्देशन में शनिवार को मुनिकीरेती, तपोवन एवं शिवपुरी क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया गया।

औषधि निरीक्षक ऋषभ धामा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान दवा दुकानों के लाइसेंस की शर्तों की गहन जांच की गई। साथ ही मौके पर फार्मासिस्ट की उपस्थिति, दवाओं के रख-रखाव और जिन दवाओं की उपयोग की तिथि समाप्त हो गयी (एक्सपायरी) दवाओं की स्थिति का भी परीक्षण किया गया।

निरीक्षण में विशेष रूप से यह निर्देश दिए गए कि मनोप्रभावी दवाओं की बिक्री बिना चिकित्सक के वैध पर्चे के किसी भी स्थिति में न की जाए। कार्रवाई के दौरान कुछ मेडिकल स्टोर्स में अनियमितताएं पाए जाने पर संबंधित दुकानों का क्रय-विक्रय तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत आगे भी ऐसे निरीक्षण और सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित